सिमडेगा, सितम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के बैनर तले मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में करियर गाईडेंस से संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के 105 प्रतिभागी शामिल हुए थे।कार्यशाला का उदघाटन डीडीसी दीपांकर चौधरी ने किया। मौके पर डीएसई दीपक राम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त उवि एवं 2 विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यशाला में विद्यार्थियों को करियर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...