श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा में शनिवार को कॅरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं चाहे जिस किसी भी पेशे को चुनें। इसके लिए शिक्षा को पहले स्थान पर रखें। अच्छी शिक्षा हासिल करके ही अच्छे भविष्य का निर्माण होगा। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा डा. विनोद कुमार ने कहा कि नौकरी व व्यवसाय का चुनाव करते समय अपनी रुचि को अवश्य महत्व दें। इस मौके पर प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडेय, गुंजन वर्मा व अमित कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य डा. एकता यादव, सरोजा देवी, मनीष मौर्या, कल्पना देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...