लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ। विकासनगर स्थित करियर कान्वेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज में नए सत्र में स्नातक एवं परास्नातक के दाखिले शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी स्नातक में बीए, बीएससी बायो व मैथ और बीकॉम एवं परास्नातक में एमए हिंदी, समाज शास्त्र, अंग्रेजी,एमएससी जन्तुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान और भौतिक विज्ञान, एमकॉम प्योर/ एप्लाइड पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश के लिये आवेदन पत्र महाविद्यालय परिसर से अथवा महाविद्यालय की वेबसाइट www.ccgdc.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...