नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार हैं। वह ना सिर्फ बॉलीवुड की देसी गर्ल हैं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी शानदार काम कर रही हैं। अब बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में खुद को स्थापित करने के बाद प्रियंका ने बताया कि अब उन्हें अपने समय और काम, दोनों के मामले में सेलेक्टिव होने का मौका मिलता है।20 की उम्र में लालची थी ब्रिज समिट, अबु धाबी में प्रियंका ने उन बलिदान के बारे में बताया जो उन्होंने अपने करियर में लिए हैं। वह बोलीं, 'जब मैंने पहले काम करना शुरू किया था, मैं बिल्कुल भी सेलेक्टिव नहीं थी। जो भी मुझे मिलता, मैं करती। मैं ऐसा इसलिए करती थी क्योंकि मुझे लगा कम से कम काम मिल रहा है। मैं सब चीजों को हां बोलती। मैं 20 की उम्र में काफी लालची थी। मैं हर दिन काम चाहती थी।'काफी दिए बलिदान एक्ट्रेस ने कहा कि उनके डेडिकेशन और वर्क ...