लोहरदगा, जुलाई 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर भवन में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा संचालित होमी जहांगीर भाभा कोचिंग सेंटर लोहरदगा के तत्वावधान में कॉमर्स के क्षेत्र में कंपनी सेक्रेटरी, चार्टड और कॉस्ट अकाउंटेंट के क्षेत्र में कैरियर बनाने से संबंधित कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।इस दौरान जिले के उपायुक्त डा कुमार ताराचंद ने विद्यार्थियों से कहा कि अच्छे परिवेश में अनेक क्षेत्रों में युवा अपने कैरियर बना सकते हैं। कैरियर काउंसलिंग युवा छात्र छात्राओं को अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने में काफी सहायक सिद्ध होता है। अपने कैरियर का चुनाव कर अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की सलाह दी गई। जब तक आप उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच जाएं, प्रयास बिल्कुल नहीं छोड़ें। प्रयास में निरंतरत...