नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बॉलीवुड के दमदार एक्टर बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में ऐसा कमबैक कि हर कोई बस देखता ही रह गया। आश्रम से कमबैक करने वाले बॉबी देओल ने रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' मूवी में अपनी एक्टिंग से कहर ढा दिया था। महज 15 मिनट के रोल में बॉबी मेन लीड रणबीर पर भी भारी पड़े। ऐसे अब बॉबी ने एनिमल पार्क को लेकर बात की। साथ ही बताया कि 'एनिमल' में बॉबी को ये रोल कैसे मिला।बॉबी की इस तस्वीर की वजह से मिली 'एनिमल' मूवी बॉबी देओल ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट का हिस्सा बने। इस दौरान बॉबी ने अपने करियर के डाउनफॉल से लेकर फिर से मिली अपार सक्सेस को लेकर खुलकर बात की। ऐसे में जब बॉबी से 'एनिमल' में उनके रोल को लेकर पूछा गया तो एक्टर ने बताया, 'मुझे संदीप रेड्डी वांगा का मैसेज आया। मैंने कहा ये वाकई में संदीप रेड्डी हैं। क्योंकि, मैंने...