मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- नेक्स्ट स्टेप के तत्वावधान में करियर कांक्लेव 2025 का आयोजन गांधी कालोनी स्थित स्पाइस विला में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे अत्यंत प्रेरणादायी एवं ज्ञानवर्धक बताया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में करियर मार्गदर्शन सत्र में प्रतिष्ठित फैकल्टी एवं विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सीयूईटी, आईपीएमएटी/ जेआईपीएमएटी आदि प्रवेश परीक्षाओं के बारे में विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अतिथियों में पीआर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनघ सिंघल, भरत, अभिषेक, धीरज एवं उज्ज्वल किंगर मौजूद रहे, जिन्होंने नेक्स्ट स्टेप की ओर से प्रेरणा ट्राफी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...