बागपत, अक्टूबर 25 -- राजकीय इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल में पढ़ने वाले हाईस्कूल से लेकर इंटरीडिएट तक के विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग होगी, जिसमें अफसर बनने की राह को आसान बनाया जाएगा। काउंसिलिंग में नामित अध्यापक या अधिकारियों द्वारा वर्तमान में किस कोर्स की अधिक मांग है, उसके अनुसार विद्यार्थियों को ध्यान केंद्रित करेंगे। दिसंबर माह में यह काउंसिलिंग कराई जाएगी। राजकीय कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की तो पढ़ाई कराई ही जा रही है, उसके साथ अब विद्यार्थियों की करियर बनाने की राह को भी आसान बनाया जाएगा। जिले के 23 राजकीय हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कालेज में पढ़ने वाले हाईस्कूल से लेकर इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए कारियर काउंसिलिंग से आगे की राह को आसान किया जाएगा। काउंसिलिंग के लि 15 दिन का समय निर्धारित किया ...