रामगढ़, जनवरी 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ में युवाओं के भविष्य को सही दिशा देने के उद्देश्य से इनर व्हील क्लब ऑफ रामगढ़ की ओर से मंगलवार को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लब के यूथ डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र के मुख्य वक्ता कैरियर लॉन्चर, रांची के निदेशक संतोष कुमार रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उच्च शिक्षा के अवसरों और लक्ष्य निर्धारण की महत्ता पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि सही समय पर उचित निर्णय लेना और अपनी रुचि व क्षमता को पहचानना सफलता की पहली सीढ़ी है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को समय प्रबंधन, आत्...