रामगढ़, नवम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । श्री कृष्ण विद्या मंदिर में बुधवार को स्काई हाई एजुकेशनल सर्विसेज के तत्वावधान में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने मुख्य अतिथि और वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सत्र विद्यार्थियों को भविष्य की राह चुनने में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के कलिंगा विश्वविद्यालय के जंतुशास्त्र विभाग के प्रख्यात प्रोफेसर डॉ. मनोज सिंह उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में करियर के पारंपरिक विकल्पों से आगे बढ़कर नए और उभरते क्षेत्रों को समझना आवश्यक है। डॉ. सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों क...