आगरा, जुलाई 17 -- शहर के अमांपुर रोड स्थित श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए यूपीएससी में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान वरुण पचौरी, निहारिका शर्मा ने छात्रों को सिविल सेवाओं में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित कर मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य डा. भूपेंद्र कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया है। उप प्रधानाचार्य बृजेश चंद्र पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी करन सिंह, सभी आचार्य, छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...