रामगढ़, जून 5 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से जिले में किए जा रहे कार्यों को लेकर बुधवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने डीसी को उनके विभाग की ओर से संचालित योजना तथा विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने डीसी को जिले में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 9132 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया गया है। उनके लिए समय-समय पर रोजगार मेला एवं भर्ती कैम्प का आयोजन किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में कुल तीन रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। वहीं 12 भर्ती कैंप का आयोजन भी प्रस्तावित है। साथ ही बताया कि ...