हाथरस, अक्टूबर 9 -- सादाबाद। राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा में बुधवार को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मृदुला गौतम व कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राधा शर्मा की देखरेख में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं के माध्यम से प्रोफेसर एवं विषय विशेषज्ञों से बातचीत की। प्रो. सत्यप्रिया बंसल, डॉ. शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, डॉ.डी.के.तोमर, डॉ. नरेंद्र सिंह. प्रो.डी.के. गौतम, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. अनुराधा अग्रवाल ने बिजनेस, नौकरी व संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर छात्राओं एवं छात्रों की सभी जिज्ञासाओं का संतोषजनक उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। इस मौके पर अन्य प्राध्यापक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...