गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद। एनएच-9 स्थित गुरुकुल द स्कूल में करियर एक्सपो का आयोजन किया गया। इसमें 60 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने 700 से अधिक छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को करियर अवसरों, प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया। साथ ही प्रोफाइल को प्रभावी बनाने की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पूछकर भी उनसे जाना कि अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए किस क्षेत्र में जाना बेहतर रहेगा। एक्सपो का उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...