चक्रधरपुर, दिसम्बर 21 -- चक्रधरपुर। सृजन महिला विकास मंच द्वारा क्राई के सहयोग से संचालित बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को एक करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्व विद्यालय के स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष लालती तिर्की उपस्थित थी। जबकि बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक शक्ति कुमार महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक मो. इस्लाम अंसारी ने किया। मौके पर अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को मैट्रिक और इंटर के बाद उपलब्ध विभिन्न अवसरों जैसे उच्च शिक्षा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, सरकारी नौकरियां, कौशल विकास कार्यक्रम एवं छात्रवृत्ति योजनाओं-के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना तथा उन्हें शिक्षा से जुड़...