देवरिया, अप्रैल 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। राशन कार्ड धारक ई केवाईसी करा लें, वर्ना मई महीने से वह राशन से वंचित हो जायेंगे। ई- केवाईसी कराने को अप्रैल तक का समय दिया गया है। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी मिलाकर करीब पांच लाख लोगों का ईकेवाईसी नहीं हुआ है। अभी तक 79-40 फीसदी लोगों का ई केवाईसी हो गया है। सालों से बाहर रहने वाले तथा मृतकों का नाम राशन कार्ड डिलीट करने को पिछले साल से ई केवाईसी कराया जा रहा है। इसमें अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में दर्ज सभी लोगों का कोटेदार के ई पास मशीन पर अंगूठा लगाना अनिवार्य है। ई केवाईसी कराने को बार-बार समय बढ़ाया जा चुका है। जिले में 105726 अंत्योदय के कार्ड धारक है। जबकि 456291 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। कार्ड में दर्ज लोगों का ई केवाईसी कराने को मार्च - 25 तक का समय दिया गया था। लेकिन इसक...