गाजियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियबाद नगर निगम ने पालतू कुत्तों के पंजीकरण कराने के लिए लोगों से अपील की है। इसके लिए निगम कर्मचारी सोसाइटी और कॉलोनियों में जा रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि पंजीकरण न कराने पर दस हजार के जुर्माने का प्रावधान है। निगम में वर्ष 2018 से पहले कुत्तों के पंजीकरण की व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद पंजीकरण ऑनलाइन शुरू हुआ। निगम ने पहले पांच हजार रुपये फीस तय की, लेकिन विरोध के बाद फीस एक हजार रुपये, फिर 500 रुपये की गई। इसके बावजूद लोगों ने पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने में दिलचस्पी नहीं ली। फीस घटाकर 200 रुपये की है। निगम के पशु पालन विभाग का मानना है कि शहर में 20 हजार कुत्ते पाले जा रहे हैं। वर्ष 2020 से अभी तक करीब साढ़े सात हजार कुत्तों का पंजीकरण हुआ है। निगम ने अब पालतू कुत्तों के पंजीकरण के लिए अभियान शुरू कि...