सोनभद्र, अप्रैल 30 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर स्थित एक इंटर कालेज में बुधवार को होमवर्क न करने पर कक्षा आठवीं की एक छात्रा को शिक्षक ने खड़ा कर दिया। छात्रा के पैर में पहले से चोट लगी थी और वह खड़ी न हो पा रही थी। छात्रा खडे़ होने पर कराहती रही, लेकिन शिक्षक का दिल नहीं पसीजा। छात्रा के अभिभावक ने चोपन थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। चोपन थाने में दी गई तहरीर में छात्रा के अभिभावक अनिरुद्ध सिंह निवासी ग्राम बघनारी ने कहा है कि उसके भाई की लड़की जो चोपन नगर स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा आठवीं की छात्रा है। 29 अप्रैल को घर से विद्यालय आते समय रास्ते में पहाड़ी रास्ते पर साइकिल से गिरकर चोटिल हो गई। स्कूल की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए विद्यालय आयी। स्कूल की सातवीं घंटी में गणित के शिक्षक ने होमवर्क न करने ...