नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में गुरुवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार सुबह एक वकील के मुंशी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस दौरान वह किसी काम से घर से बाहर निकले थे और अपनी कार में जा रहे थे। हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर अफरा-तफरी के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तत्काल पीड़ित को घायल हालत में कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायल का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पीड़ित 30 वर्षीय श्रीकांत सिंह को दो गोली लगी है और अभी वह बयान देने की हालत में नहीं हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने कार पर 10-12 राउंड गोलियां चलाईं। पांच-छह राउंड कार के सामने के शीशे पर लगीं और बाद में चालक सीट की ओर फायर किया गया। सूचना मिलते ही पुल...