नई दिल्ली, अगस्त 24 -- ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 276 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती। अफ्रीका ने शुरुआती दोनों मैच जीते थे। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज (तीन मैचों की वनडे सीरीज) जीतने वाली टीन बन गई है। अफ्रीका ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ा है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है। अफ्रीका ने इंग्लैंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 15 वनडे सीरीज ( 3 से अधिक मैच वाली सीरीज) खेली हैं, जिसमें ...