कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की महिला से पुलिस के नाम पर शातिरों ने 25 हजार रुपये ठग लिए। बाद में काम कराया नहीं। तकादा करने जाने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई अलग से की। पीड़िता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत इंस्पेक्टर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इब्राहिमपुर गांव की गुलजरिया देवी पत्नी देवनाथ लोधी ने बताया कि करीब दो साल पहले सरायअकिल के संड़वा पर निवासी व्यापारी के हाथ उसने 90 हजार रुपये में अपनी दो भैंस बेची थी। आरोप है कि व्यापारी भैंस खरीदने के बाद रुपया नहीं दे रहा था। पीड़िता की मानें तो लगभग दो माह पहले करारी क्षेत्र के सालेपुर गांव में रहने वाले दो शातिरों ने उससे संपर्क किया और कहा कि व्यापारी से पुलिस का दबाव बनवाकर रुपया दिलवा दिया जाएगा। इसके बदले करारी पुलिस को 25 हज...