कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता नगर पंचायत करारी मुख्य चौराहा पर ई-रिक्शा व आटो के बेतरतीब खड़े होने से आने-जाने वाले लोगों को प्रतिदिन कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत में ई-रिक्शा व आटो स्टैंड होने के बाद भी एक भी वाहन खड़े नहीं किए जा रहे। जिम्मेदार हैं कि मनमानी पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। नगर पंचायत करारी क्षेत्रीय तीन दर्जन ग्रामीणों के लिए प्रमुख बाजार है। यहां पर प्रतिदिन सब्जी से लेकर जरूरत के सामानों की खरीदारी करने के लिए हजारों लोगों का आवागमन होता है। भीड़ भाड़ वाले करारी चौराहे पर ठेला, खोमचा वालों ने पटरियों पर अतिक्रमण कर रखा है। इनके अलावा रही-सही कसर ई-रिक्शा व थ्री व्हीलर आटो आदि पूरी कर दे रहे हैं। ऐसे में बाइक, कार व पैदल चलने वाले लोगों को प्रतिदिन कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यातायात के जिम्मेद...