बिहारशरीफ, मई 5 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के ट्रेजर भवन में सोमवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार और उपाध्यक्ष विकास कुमार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, मनरेगा और आवास योजना की समीक्षा की। गर्मी को देखते हुए खराब चापाकल ठीक करने और पेयजल आपूर्ति सुधारने की मांग उठी। विकास कुमार ने अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की चेतावनी दी। बीडीओ नंदकिशोर ने वरीय अधिकारियों को पत्र लिखने का भरोसा दिलाया। मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार और अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...