बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा में करारपरसुराय प्रखंड से छात्रों से अधिक छात्राएंशामिल होंगी। बीईओ ने बताया कि इस प्रखंड से 1095 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे। 554 छात्राएं तो 541 छात्र परीक्षा देंगे। हाईस्कूल बेरथू से 60 छात्राएं व 46 छात्र, हाईस्कूल करायपरसुराय से 176 छात्राएं व 162 छात्र, डियावां से 58 छात्राएं व 46 छात्र, मकरौता से 132 छात्राएं तो 171 छात्र, मखदुमपुर से 67 छात्राएं व 57 छात्र, गोंदूबिगहा से सात छात्राएं तीन छात्र व हाईस्कूल सांध से 54 छात्राएं व 56 छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...