बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- करायपरसुराय में हुए लूटकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार लूटा गया मोबाइल बरामद, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सात जून को बदमाशों ने लूट लिए नगद, मोबाइल व सोने के लॉकेट करायपरसुराय, निज संवाददाता। करायपरसुराय थाना क्षेत्र में सात जून को हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। हिलसा डीएसपी शैलजा ने बताया कि मुन्ना कुमार से 7500 रुपये नकद, एक मोबाइल और बजरंगबली का लॉकेट बदमाशों ने लूट लिया था। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चिकसौरा थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव से घटना में शामिल राजकिशोर प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर...