बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- समर्थक अपने उम्मीदवार की जीत का कर रहे दावा करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड में विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। शुक्रवार से अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। सभी चौक-चौराहों व चाय-पान की दुकानों पर बस चुनाव की ही चर्चा चल रही है। समर्थक अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रहे हैं। इसके पक्ष में तरह-तरह के समीकरण भी दिखा रहे हैं। कोई एनडीए की सरकार बना रहा है तो कोई महागठबंधन की। हालांकि, युवा मतदाताओं की भूमिका को निर्णायक माना जा रहा है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने जमकर मतदान किया। इससे चुनाव परिणाम को नया मोड़ मिल सकता है। जानकारों की माने तो मुकाबला दो तरफा है। इस वजह से परिणाम का अनुमान लगाना आसान नहीं है। फिर भी लोग गांवों की स्थिति, जाति-धर्म, पार्टी को आधार बनाकर अपनी जीत...