बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- जमीन मालिकों की राय और आपत्ति सुनने के लिए होगी विशेष जनसुनवाई 22 और 23 सितंबर को अलग-अलग जनसुनवाई का होगा आयोजन बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले की दो बड़ी विकास परियोजना, करायपरसुराय में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण और एकंगरसराय में मोजाहिदपुर रेलवे लाइन से पालीपर तक नई सड़क के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन मालिकों की राय और दावा-आपत्ति लेने के लिए जिला प्रशासन 22 और 23 सितंबर को जनसुनवाई का आयोजन करेगा। करायपरसुराय प्रखंड कार्यालय के लिए सुनवाई 22 सितंबर को सुबह करायपरसुराय के पंचायत सरकार भवन में होगी। एकंगरसराय सड़क के लिए यह सुनवाई दो गांवों में होगी। मोजाहिदपुर गांव के लिए 22 सितंबर को दोपहर एक बजे गांव के सरकारी स्कूल में और चौरई गांव के लिए 23 सितंबर को दोपहर एक बजे ग...