बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- फुल्लीपर गांव से लाखों की संपत्ति हुई चोरी करायपरसुराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के फुल्लीपर गांव में सोमवार की रात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ दिया। तीनों घरों से लाखों की संपत्ति चोरी हुई है। सभी घरों में ताला लगा था। परिवार के लोग कहीं बाहर गये थे। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने टूटा ताला देखकर उन्हें घटना की जानकारी दी। चोरी अर्जुन महतो, ममता देवी और धर्मशीला देवी के घर में हुई है। अर्जुन महतो सोमवार को परिवार के साथ हिलसा गये थे। घर में ताला लगा था। उसके घर से सोने का मंगलसूत्र, कंगन और अंगूठी चोरी हुई है। रंजीत प्रसाद की पत्नी ममता देवी रविवार को परिवार के साथ हिलसा गयी थी। उनके घर से जीविका समूह के 60 हजार रुपये नगद, चेकबुक व कई अन्य कागजात गायब हैं। धर्मशीला देवी 21 अक्टूबर को घर में ताला लगाकर पटना गयी ...