बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- भाग रहे बदमाशों ने ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा लोडेड देसी कट्टा व एक खोखा बरामद, एक बदमाश फरार करायपरसुराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में रविवार को बदमाशों ने अधेड़ को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली मारकर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। उसके पास से लोडेड देसी कट्टा व एक खोखा बरामद किया गया है। उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा। जख्मी जयहिंद यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। गोली उनके पैर में लगी है। ग्रामीणों की माने तो गांव के इंदल सपेरा का जयहिंद से किसी बात को लेकर विवाद था। इसी खुन्नस में उसने एक साथ की मदद से रविवार की दोपहर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोग जमा हुए और भाग रहे इंदल को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय...