रिषिकेष, मई 13 -- शेम लिटिल स्टार स्कूल में मंगलवार को आयोजित समारोह में 22वीं उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल संचालक राहुल पंवार ने किया। उन्होंने कहा कि 9 से 11 मई तक उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन ने आमवाला में 22वीं उत्तराखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया था, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कराटे कोच चंद्रमोहन तिवारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 12 जिले के 850 खिलाड़ियों ने शिरकत की, जिसमें विद्यालय के 12 खिलाड़ियों ने 15 पदक जीते, जिसमें 5 स्वर्ण, 3 रजत 6 कांस्य शामिल हैं। कहा कि सब जूनियर बालिका वर्ग में अग्रिमा कुरियाल 7 वर्ष ने 25 किग्रा कुमिते में 1 कास्य, काता में 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। भाविका रयाल 6 वर्ष ने...