अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम क्लब में फिटनेस एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पहली बार कराते का लाइव डेमोंसट्रेशन आयोजित किया गया। इस रोमांचक प्रदर्शन को देखकर उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उत्साहित हो उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएमयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने इस पहल की सराहना की। पूर्व कुलपति ने कहा कि "जिम्नेजियम में इस तरह की गतिविधियां छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना को मजबूत करती हैं। कराते जैसे खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि छात्रों को फिटनेस और खेलों में निरंतर प्रतिभा विकसित करने के लिए प्रेरित करते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि फिटनेस की जागरूकता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और एएमयू जैसे ...