रामगढ़, नवम्बर 17 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। कराटे सीखने वाले बच्चे बेहद अनुशासित और व्यवहारिक होते हैं। उक्त बातें सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के वार्डन सह एसएस प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य रविंद्र रविदास ने कराटे ग्रेडेशन टेस्ट कार्यक्रम के दौरान कही। सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय पतरातू के 29 बच्चों का कराटे ग्रेडेशन टेस्ट सेंसी विकास पाठक और सीनियर ब्लैक बेल्ट सेंसई रविशंकर कुमार की देखरेख में जूनियर टाइगर ली ने 3 घंटे के कड़े टेस्ट एवं अभ्यास के बाद ली गई। इस बीच जूनियर टाइगर ली ने बच्चों का कड़ा इम्तिहान लिया। पूरे ग्रेडेशन टेस्ट के दौरान बच्चों ने खूब पसीना बहाया और अपनी क्षमता तथा सीखे हुए टेक्निक्स का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रेडेशन टेस्ट में सफल कराटे कारों के बीच सर्टिफिकेट का व...