मेरठ, नवम्बर 26 -- मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स क्लब में हुई कराटे प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर पदक जीते। प्रतियोगिता में तृप्ति, कुणाल ने स्वर्ण पदक जीता। हार्दिक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही रिहान ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा संध्या ने स्वर्ण पदक, योगी ने स्वर्ण पदक, गौरव और दिव्यांग ने कांस्य पदक जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया। इस मौके पर कोच विनीत को टाइगर श्रॉफ के कोच निज़ामुद्दीन मुल्ला ने भी बधाई दी। मुख्य कोच विनीत कुमार को बधाई। इस मौके पर जगदीश पाल, भूमि आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...