वाराणसी, सितम्बर 8 -- वाराणसी। सनबीम स्कूल भगवानपुर ने 17वीं उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियनशिप में सात स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर बेस्ट परफॉर्मेंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। स्वर्ण और रजत पदक विजेता 22 नवंबर को बीएचयू में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप भाग लेंगे। स्वर्ण पदक विजेताओं में आर्यन कुमार, देव मधेशिया, अंश राज, अंश सिंह, आदित्य सिंह, समायरा मधु झा, शिवाय केशरी, रजत पदक विजेताओं में अनन्य पांडे, चाणक्य राज, ओजस पांडेय, चिराग कुमार, अर्णव राय, आयुष्मान सिंह, शिवाय सिंह, संकेत सुमन, अद्विक त्रिपाठी और कांस्य पदक विजेताओं में अभिषेश गुप्ता, पीयूष सिंह, हर्ष सिंह, सकेत बिहारी, अध्रित अग्रवाल, अद्विक सिंह, जाह्नवी यादव, रितिजा पटेल, जय त्रिपाठी, स्कंद नारायण मिश्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...