सहारनपुर, मई 24 -- देवबंद मथुरा में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण समेत सात पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने शुक्रवार को अपने आवास पर सम्मानित किया। निशु प्रजापति, तनु, भारती, आयुष व वासु शामिल रहे। कोच बसंत उपाध्यक्ष ने बताया कि चैंपियनशिप में जनपद के सात खिलाडिय़ों ने अपने-अपने वर्ग पदक जीतकर प्रदेश में जनपद का गौरव बढ़ाया है। जबकि चैंपियनशिप में तीन खिलाडियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...