प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को आयोजित कराटे प्रतियोगिता में विकास खंड मानधाता के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरहरपट्टी की टीम और तैराकी प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बनवारपुर की टीम अव्वल रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों का चयन प्रयागराज में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनपदीय कराटे प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष की आयु वर्ग के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। कराटे प्रतियोगिता में विकास खंड मानधाता के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरहरपट्टी के बालक, बालिकाओं ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। इस टीम में अंशिका प्रजापति, रिया, अंशिका भारती, प्रिया, काजोल और बालक वर्ग में दुर्गा प्रसाद, आयुष, राकेश, मो. रेहान,...