औरंगाबाद, अक्टूबर 29 -- यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल के तत्वावधान में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में किया गया था, जिसमें बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें कई खिलाड़ी औरंगाबाद जिले के हैं। खिलाड़ियों ने कई गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 26 अक्टूबर को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में औरंगाबाद के वीर कुंवर सिंह पथ निवासी आदित्य राज ने अंडर-19 श्रेणी में 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले भी आदित्य राज ने शानदार प्रदर्शन किया था। औरंगाबाद के जसोईया निवासी अंकित कुमार ने अंडर 17 में 55 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा अंडर 17 में ही औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज मोड़ निवासी बैजू कुमार ने 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दो बच्चों ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। इसमें औरंगाबाद क...