कोडरमा, नवम्बर 10 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को 32वीं कोडरमा जिला कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन कोडरमा में किया गया। प्रतियोगिता का नेतृत्व धनंजय श्रीवास्तव एवं सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए कोडरमा प्रखंड के कराटे खिलाड़ियों ने सबसे अधिक पदक जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया। काता स्पर्धा में कोडरमा प्रखंड के जीत कुमार ने स्वर्ण, अंकित कुमार ने रजत तथा मोहम्मद अरहान ने कांस्य पदक हासिल किया। सब जूनियर वर्ग में अयांश सूरी ने स्वर्ण, मनयानस मनु ने रजत और मोहम्मद आतिफ अंसारी ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग की काता स्पर्धा में कोडरमा की नैन्सी कुमारी ने स्वर्ण और नव्या कुमारी ने रजत पदक प्र...