मेरठ, नवम्बर 9 -- इनग्राहम स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार को कराटे बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल शोतोकान कराटे यूनाइटेड संस्था के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में सेंट जॉन्स गर्ल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने बेल्ट प्राप्त की। स्कूल के हेड दिनेश सटेनली पॉल ने कलर बेल्ट व सर्टिफिकेट मेडल देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कराटे कोच वसीम अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में सारा, उमेजा, वैष्णवी, तृप्ति, राधिका, दिव्यांशी, कनिष्का, सादिया, आकृति, नमरा, फोजिया, हयात, अनिका, अनुष्का, कनिका, कृतिका, लक्षिता, शिवांश, पार्थ, उत्कर्ष, यश, आर्यवीर, अथर्व, कासिम, आयुष ने कलर बेल्ट जीती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...