रिषिकेष, सितम्बर 7 -- उत्तराखंड कराटे एकेडमी की ओर से रविवार को सौ से अधिक कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट टेस्ट में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। 10 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ऋषिकेश में नटराज चौक स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मेयर शंभू पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम खिलाड़ियों के साथ हर कदम पर खड़ा है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर होते हैं। मुनिकीरेती नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वान और व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने भी खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की। उत्तराखंड कराटे एकेडमी के डायरेक्टर एवं कोच राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष 3 डिग्री ब्लैक बेल्ट पाने वालों में वरदान वर्मा और सागर ठा...