रिषिकेष, जून 4 -- उत्तराखंड कराटे एकेडमी की ओर से बुधवार को कराटे बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 56 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। उर्वशी कॉम्पलेक्स स्थित उत्तराखंड कराटे एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री गिरीश डोभाल और मेयर शंभू पासवान ने किया। राज्य मंत्री गिरीश डोभाल ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का होना जरूरी है। मेयर शम्भू पासवान ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के लिए कराटे सबसे बड़ा हथियार है, जिससे वह स्वयं की रक्षा कर सकेंगी। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि कराटे और मार्शल आर्ट में तीर्थनगरी से कई प्रतिभाएं आगे बढ़कर नाम रोशन कर रही हैं। एकेडमी के महासचिव और कोच राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कठिन परिश्रम के बाद खिलाड़ियों को अगली बेल्ट दी जा...