धनबाद, मई 12 -- धनबाद वर्ल्ड ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन धनबाद के दो छात्रों ने ब्लैक बेल्ट सोदान से सम्मानित किया गया। ब्लैक बेल्ट प्राप्त करनेवाले खिलाड़ियों में हर्ष पंजियार और मेधावी पंजियार शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन हीरापुर स्थित कला भवन में किया गया, जिसमें किक, पंच, ब्लॉक, कॉम्बिनेशन एवं काता, बसाई, दाई, काता एवं कुमिते का टेस्ट लिया गया। शोतोकान झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक तोराब खान की निगरानी में बेल्ट ग्रेडिंग की गई। सफल खिलाड़ियों को मुख्य प्रशिक्षक सिहान सतराजीत चौधरी ने बेल्ट प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...