धनबाद, जून 29 -- धनबाद इंटरनेशनल सोतोकाई कराटे डो ओरगानाईजेशन के ग्रेडिंग काउंसिल की ओर से धनबाद में कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता करायी गई। 48 खिलाड़ियों को कियु ग्रेडिंग टेस्ट में योग्यता के अनुसार विभिन्न कलर बेल्ट में प्रोन्नति दी गई। ब्राउन बेल्ट के प्रतिभागियों के लिए तेकी सोदान, तेकी निदान एवं तेकी सनदान काता एवं उसके प्रयोग का विस्तार पूर्वक परिक्षण लिया गया। ग्रेडिंग टेस्ट का संचालन मुख्य परीक्षक अनुपम माहाता, सहायक मुख्य परीक्षक राजा विश्वकर्मा, राकेश पाण्डेय, जीतू महतो, संजीव कुमार, अंकित विश्वकर्मा एवं सूरज शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...