हजारीबाग, नवम्बर 23 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रविवार को शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन के तत्वावधान में मुकेश कराटे एकेडमी में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर एवं बेल्ट टेस्ट ग्रेडेशन का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में कुल 30 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा संचालन का दायित्व सेन्सई नरेन्द्र सिन्हा एवं सेन्सई शशि पांडेय को सौंपा गया। जिन्होंने निर्धारित मानकों के अनुसार सभी प्रतिभागियों की तकनीक, अनुशासन और दक्षता का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्यार्थियों में आलोक कुमार पांडेय, ओम कुमार महतो, सुमन कुमारी, रामानुजन, पूर्णिमा कुमारी शामिल है। इस मौके पर मुकेश कराटे एकेडमी के प्रमुख सेन्सई मुकेश कुमार दास ने सभी सफल विद...