हापुड़, अक्टूबर 1 -- पिलखुवा। क्रीड़ा भारती व हापुड़ कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में नगर के मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में आत्मरक्षा कराटे प्रशिक्षण शिविर का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें मंगलवार को समापन के दौरान 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि विशाल मित्तल ने कहा कि कराटे खेल को बालिकाओं और महिलाओं के आत्मरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस खेल के लगातार अभ्यास से आप इसके राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने कहा कि लगातार अभ्यास से शारीरिक विकास के साथ मानसिक स्तर भी मजबूत हो जाता है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर लगाए जाते है। इस मौके पर सुभाष सैनी, प्रवीण कुमार, कराटे कोच रोहताश सिंह, गीतिका सिंह, सुदीप पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...