रामपुर, जुलाई 30 -- रामपुर। राजकीय खुर्शीद इंटर कॉलेज रामपुर में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14, 16 और 21 वर्ग की बालिकाओं ने हिस्सा लिया। विजय छात्राओं को अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय खुर्शीद इंटर कॉलेज रामपुर में हुआ। प्रतियोगिता में जुल्फिकार इंटर कॉलेज रामपुर, राजकीय इंटर कॉलेज धमोरा, दिवाकर इंटर कॉलेज सरावा, की बालिकाओं की टीम ने हिस्सा दिया। प्रतियोगिता में खुशी ठाकुर, समरीन, अनमोल, अनमता, विमला, अमृता, शालिनी, राखी, रहनुमा, रमसा और रहीमीन विजय रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर और जिला क्रीड़ा सचिव सलीम युसूफ जैदी मैं विजय छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सलीम मियां, मनोज कुमार, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार, ज्योति, प्रीति द...