सहारनपुर, मई 20 -- देवबंद। मथुरा में उत्तर प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप देवबंद की एक एकेडमी के खिलाडियों ने तीन स्वर्ण पदक समेत सात पदक जीत कर क्षेत्र नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले तीन खिलाडियों का चयन मध्य प्रदेश में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया। एकेडमी कोच ने बताया कि मथुरा में आयोजित उत्तर प्रदेश कराटे चैंपियनशिप में प्रदेश के 20 जनपदो के कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बताया कि सहारनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी एकेडमी के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत सात पदक प्राप्त किए। बताया कि निशु प्रजापती, तनु और भारती ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड जबकि आयुष, वासु, अफ्फान गुज्जर और वरनीका ने अपने-अपने वर्ग में सिल्वर पदक प्राप्त किया। बताया कि मध्यप्रदेश मे होने वाले कराटे ऐसोशियशन ऑफ इंडिया के नेशन...