गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- ट्रांस हिंडन। नीतिखंड-एक स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल में सोमवार को कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के कुल 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों की मौखिक परीक्षा, कीहोन, काता, कुमिते और प्रैक्टिकल के आधार पर बेल्ट अपग्रेड की। कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बेल्ट अपग्रेड परीक्षा में अमायरा गोयंका, वंश भंडारी, अक्षिता वर्मा, आयुष सिंह, आदविक सिंह पाल, सामया पाल, रियांश चौबे को येलो बेल्ट और रुद्र शर्मा, आश्रिया रावत, देबोजित शाशमल को ऑरेंज बेल्ट व वेदांगी दूबे, ईवा गुप्ता, ख्याति गुप्ता, दीपांजीत शाशमल, देवानजीत शाशमल को ग्रीन-1 बेल्ट दी गई। वहीं अर्शी को ब्लू-1, आयांश राज सिंह को ब्लू-2, तुविक्श पोशीना को ब्राउन-1 और ऋतिक दास को ब्राउन-2 बेल्ट से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अ...