गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। कराटे वेलफेयर सोसाइटी ने ईश्वर चंद इंटर कॉलेज में नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया।दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने दम दिखाया। आयोजन अध्यक्ष राजीव मुंडलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में यूपी के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से 273 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें अधिक पदक जीतने वाले में पहले स्थान पर छत्तीसगढ़, दूसरे स्थान पर यूपी और तीसरे स्थान पर दिल्ली रही। सदर विधायक संजीव शर्मा एवं राष्टीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कराटे वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विजय कौशिक, तुषार ठाकुर, हरीश चावला आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...