गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद। नोएडा एक्सटेंशन स्थित रामाज्ञा स्कूल में 11वीं इंटर स्कूल ओपन एनसीआर ग्रैंड प्रिक्स कराटे प्रतियोगिता में जिले के आठ खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। जिले से ओरा स्पोर्ट्स क्लब और सीएसएस पब्लिक स्कूल के आठ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कोच सुमित ने बताया कि दक्ष चौधरी, सक्षम पुंढीर, विहान राघव और दीप कौशिक ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, विराट आर्य और नैतिक त्यागी ने रजत जीता, दक्ष चौधरी और प्रीत कुमार ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आयोजक दीपक अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...